मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां रविवार को कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान आमजन से जो वादे किए थे, उसे पूरा करवाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने का मन बना चुकी है। उन्होंने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का आह्वान किया।
पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और युवा कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठनात्मक मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। पटवारी ने बैठक में कहा, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए, वे सभी को चौंकाने वाले रहे हैं, लेकिन हमें हताश और निराश नहीं होना है। युवा कांग्रेस प्रदेश की ऊर्जा है, जो जोश के साथ काम करती है और हम आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे और अच्छे परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा, दुनिया में जितने भी युवा संगठन हैं, वे सभी टेक्नोलॉजी से लैस हैं, इसलिए हमें पूरी क्षमता के साथ संगठन और चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है। चुनाव में हार-जीत एक प्रक्रिया है। कांग्रेस पार्टी संगठन को हम सभी को मिलकर मजबूती प्रदान करना है। आने वाला समय युवाओं का समय है। पटवारी ने कहा कि भाजपा ने जो अपने चुनावी घोषणापत्र में लाड़ली बहनों को 3000 रुपये देने और गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का जो वादा किया है, उसकी लड़ाई हम सदन से सड़क तक लड़ेंगे। वहीं किसानों को 3100 रुपये धान और 2700 रुपये गेहूं के समर्थन मूल्य दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। हम सभी को पूरी ताकत से यह लड़ाई लड़नी है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा, विधानसभा चुनाव में आए परिणाम से युवा साथी मायूस हैं, लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हमने पहले भी संघर्ष किया और आगे भी करेंगे। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम पूरी ताकत से संगठन को मजबूत करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने युवाओं को आगामी चुनाव में पूरे जोश और ताकत से काम करने का आह्वान किया। वहीं अभा युवा कांग्रेस सचिव मप्र प्रभारी अखिलेश यादव ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बूथ स्तर तक यूथ की कार्यप्रणाली पर चर्चा की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS