Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में सांसदों को करेंगे संबोधित

author-image
IANS
New Update
--20231218205105

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा की सुरक्षा में चूक और विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी तकरार के बीच मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है। मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में सुबह 9:30 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह होने वाली पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन के दौरान संसद में विपक्षी दलों के हंगामे और विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर रणनीति के बारे में पार्टी सांसदों को टिप्स दे सकते हैं।

संसद सत्र के दौरान सत्र की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा अपने संसदीय दल की बैठक बुलाती रहती है, जो सत्र के दौरान आमतौर पर मंगलवार को बुलाया जाता है। लेकिन, यह वर्तमान लोकसभा के आखिरी पूर्ण सत्र के आखिरी सप्ताह की आखिरी संसदीय दल की बैठक है, इसलिए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम निर्देश पार्टी सांसदों को दे सकते हैं।

संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र, 4 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment