नोएडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने ऑनलाइन चैटिंग के जरिए एक युवती से दोस्ती की। उसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती जब परेशान हो गई तो उसने पुलिस से युवक की शिकायत की। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना फेस 3 पुलिस ने अमन दुबे को गढ़ी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है। 14 दिसंबर को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पीडिता ने बताया था कि अमन ने ऑनलाइन दोस्ती करके शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। मामले में अभियुक्त वांछित चल रहा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS