मध्य प्रदेश में भाजपा ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर नई शुरुआत की है, इसकी कांग्रेस ने भी सराहना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस में भी कार्यकर्ताओं की उम्मीद पूरी किए जाने की अपेक्षा जताई है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखा है, भाजपा ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बना कर एक नई परंपरा शुरू की है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उम्मीद लगा कर बरसों से इंतजार कर रहे हैं। विपक्ष में उन्हें सर्वोच्च पद देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा सकता है, जैसा खड़गे जी को नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि लक्ष्मण सिंह लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते रहे हैं और पार्टी की ओर से हार के बाद ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर ही सवाल उठा दिए थे और सीधे तौर हार के लिए पार्टी के भीतरघात को जिम्मेदार ठहराया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS