पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ती की गोली मार कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली है।
यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
नक्सलियों ने पूर्व उप प्रमुख कमल पुर्ती को पुलिस मुखबिर बताया है। घटनास्थल पूर्व उप प्रमुख के गांव रायगाड़ा से करीब आधा किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। चाईबासा जिले में बीते चार महीनों में मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों में छह लोगों की हत्या की है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS