चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वियतनाम यात्रा से पहले चाइना मीडिया ग्रुप द्वारा बने शी जिनपिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण ( दूसरा संस्करण, वियतनामी )की ब्रॉडकास्टिंग 11 दिसंबर को वियतनाम में शुरु हुई।
इसके प्रसार के लिए आयोजित एक समारोह पर चाइना मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष शन हाईशुंग और वॉइस आफ वियतनाम रेडियो के अध्यक्ष टियेन सीडो ने अलग-अलग तौर पर वीडियो और लिखित भाषण दिया। वियतनामी मीडिया समेत विभिन्न जगतों के जाने माने प्रतिनिधि इसमें उपस्थित हुए।
सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने अपने भाषण में कहा कि सीएमजी चीनी सांस्कृतिक आकर्षण तथा युगांतर शक्ति से भरे इस कार्यक्रम का वियतनामी श्रोता दोस्तों के लिए सिफारिश करता है ताकि हम एक साथ इस में दर्शायी गयी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की राष्ट्र-शासन की बुद्धिमता और अनुभव साझा कर सकें। टियेन सीडो ने अपने भाषण में इस कार्यक्रम के प्रसारण पर हार्दिक बधाई दी । उन्होंने कहा कि वियतनाम और चीन निकट पड़ोसी हैं और दोनों में कई समानताएं हैं। दोनों देश स्थिर और मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध की स्थापना चाहते हैं।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS