Advertisment

धनबाद में नेत्रहीन किशोरी से गैंगरेप, स्टेशन पर जबरन मंगवाई जा रही थी भीख

धनबाद में नेत्रहीन किशोरी से गैंगरेप, स्टेशन पर जबरन मंगवाई जा रही थी भीख

author-image
IANS
New Update
--20231209160305

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

धनबाद के बरवाअड्डा में एक नेत्रहीन किशोरी से गैंगरेप की वारदात हुई है। किशोरी को एक महिला तीन दिन पहले वाराणसी से धनबाद लेकर आई थी और उससे यहां रेलवे स्टेशन पर भीख मंगवाती थी। किशोरी की उम्र लगभग 14 वर्ष है।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने पीड़िता को धनबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया है। किशोरी ने सीडब्ल्यूसी की महिला सदस्यों को बताया है कि उसके साथ कई लोगों ने रेप किया है। उसने बताया कि वह बनारस की रहने वाली है, लेकिन उसे अपने माता-पिता के बारे में नहीं पता।

संभवतः नेत्रहीन होने के कारण बचपन में ही परिजनों ने उसे ठुकरा दिया था। वह बनारस में एक महिला के साथ रहती थी। तीन दिन पहले उसे दूसरी महिला के हवाले कर दिया गया, जो उसे अपने साथ लेकर धनबाद आ गई और यहां स्टेशन पर भीख मांगने के काम में लगा दिया।

किशोरी ने बताया कि वह 100 फीसदी नेत्रहीन नहीं है और आंशिक रूप से उसे दिखता है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसे धनबाद लेकर आने वाली महिला कौन है? गैंग रेप के आरोपियों की भी तलाश चल रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment