चीन में मृदा व जल संरक्षण परियोजना से जुड़ा पहला कार्बन सिंक व्यापार गुरुवार को फूच्येन प्रांत की छांगथिंग काउंटी में पूरा हुआ। फूच्येन के छांगथिंग राजकीय निवेश समूह और अन्य दो उद्यमों ने खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इसके मुताबिक ल्वोती नदी की कम क्षेत्रफल वाली घाटी पर बहुमुखी सुधार के लिए मृदा और जल संरक्षण कार्बन सिंक का व्यापार किया जाएगा, जिसका भार एक लाख टन है और कुल राशि 18 लाख युआन है।
बता दें कि प्राकृतिक कारकों और मानवीय गतिविधियों के कारण पानी का बहाव और मिट्टी का कटाव होगा। इसकी रोकथाम और सुधार करने के बाद कार्बन सिंक पैदा होगा। मृदा व जल संरक्षण कार्बन सिंक का मतलब कार्बन सिंक बनाने की प्रक्रिया या क्षमता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS