Advertisment

चुनाव परिणाम का असर, जदयू सांसद ने कहा, मोदी है तो मुमकिन है पर जनता ने लगाई मुहर

चुनाव परिणाम का असर, जदयू सांसद ने कहा, मोदी है तो मुमकिन है पर जनता ने लगाई मुहर

author-image
IANS
New Update
--20231204212042

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस चुनाव परिणाम का साइड इफेक्ट भी दिखने लगा है।

चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। पिंटू ने सोमवार को कहा कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो नारा दिया था मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो गारंटी है उस पर जनता ने मुहर लगाई है। चुनाव के नतीजे ने यह बता दिया है कि मोदी पर जनता को भरोसा है, तभी तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला और इससे यह साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।

जदयू सांसद के इस बयान के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पिंटू से इस्तीफा की मांग कर दी। नीरज ने कहा कि अगर सांसद को मोदी है तो मुमकिन लग रहा है तो इस्तीफा दीजिए और बाहर आ जाइए। सांसद ने जदयू के नाम पर वोट लिया था, इसलिए अब समय कम ही बचा है, इस्तीफा दीजिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment