विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार सहित कनाॅट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।
नड्डा ने हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और सभी के सुख-सौभाग्य के लिए प्रार्थना की। आज जनाकांक्षाओं की यह भव्य विजय, जनसेवा व विकसित भारत के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा व सामर्थ्य प्रदान करे, यह कामना करता हूं। अंजनीसुत सभी का कल्याण करें।ॐ हं हनुमते नमः!
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS