Advertisment

बिजनौर में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों को गोली मारी, एक की मौत

बिजनौर में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों को गोली मारी, एक की मौत

author-image
IANS
New Update
--20231203222705

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआखेड़ा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच कथित रूप से जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों गोली मारी दी, जिसमें एक 23 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआखेड़ा गांव मे रविवार दोपहर को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अफजलगढ़ भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गोविंद सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गुरदीप सिंह , बीरो बाई और अमरीक सिंह को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। घटना के संबंध बढ़ापुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment