मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती तौर पर भारतीय जनता पार्टी को मिली बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है।
भाजपा को जहां 80 सीट पर बढ़त है तो कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है।
राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं। उन सभी पर मतगणना का दौर जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरू हुआ।
शुरुआती तौर पर जो रुझान चुनाव आयोग की तरफ से आए हैं, उनमें भाजपा लगातार बढ़त बनाए जा रही है। भाजपा जहां 80 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस को 33 सीटों पर बढ़त है। वहीं दो पर अन्य आगे चल रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS