मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई, पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना हो रही और उसके बाद ईवीएम पर मतगणना का दौर शुरू हो जाएगा। राज्य के 230 विधानसभा सीटों पर 2533 मतदाताओं के भाग्य का फैसला होगा।
मतगणना 52 जिला मुख्यालय में आठ बजे मतगणना शुरु हुई। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके नतीजे आने के बाद ही ईवीएम की गिनती शुरू होगी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना के राउंड वार परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सभी 52 कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्र में एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ सहित उपचार की सुविधा अनिवार्य रूप से रखने की निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अलावा रानी दुर्गावती रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल एमपी, नगर आशिमा मॉल होशंगाबाद रोड और ओरा माॅल् शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नंबर मार्केट में मतगणना के रुझान और परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे मतगणना के परिणाम वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS