Advertisment

ऑर्गेनिक गांजा, चरस के प्रति दीवानगी से छात्रों के अवैध ऑनलाइन कारोबार को मिल रहा बढ़ावा

ऑर्गेनिक गांजा, चरस के प्रति दीवानगी से छात्रों के अवैध ऑनलाइन कारोबार को मिल रहा बढ़ावा

author-image
IANS
New Update
--20231126113627

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एनसीआर में इस समय सबसे ज्यादा नशे के सौदागर घूम रहे हैं और जगह-जगह नशे की पुड़िया आसानी से उपलब्ध हो रही है। एनसीआर में ज्यादा खपत की बात करें तो नोएडा इस समय सबसे ऊपर चल रहा है। यहां पर बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी, कॉरपोरेट कंपनियां समेत शैक्षणिक संस्थानों और पॉश इलाकों में रहने वाले लोगो तक नशे की पुड़िया की डिलीवरी ऑन डिमांड हो रही है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा - 2 थाना पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी के सामान के डिलीवरी की आड़ में शिक्षण संस्थानों और कंपनियों में गांजा-चरस की तस्करी करने वाले ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह में बीबीए की पढ़ाई कर चुकी छात्रा वर्षा, उसके फुफेरे भाई बुलंदशहर निवासी चिंटू ठाकुर और पिंटू और कालू व उनके साथी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को उनके पास से 20 किलो गांजा, 400 ग्राम चरस और फ्लिपकार्ट कंपनी के 148 लिफाफे, 41 पैकिंग, पॉलीथिन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू आदि बरामद हुआ था।

इन लिफाफों में नशे के सामान को डालकर बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी कॉरपोरेट कंपनियों तक बहुत आसानी से उनके डिलीवरी करते थे। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के एप के रूप में इस्तेमाल होने वाले इन लिफाफा को लोग ज्यादा शक की निगाह से नहीं देखते हैं। इसीलिए पुलिस से बचने और आसानी से अपने ग्राहक तक उसका सामान पहुंचाने के लिए इस तरीके के गैंग अलग-अलग कंपनी के लिफाफे इस्तेमाल करते हैं ताकि पकड़े न जाएं।

पकड़े गए गैंग की महिला सदस्य वर्षा ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन 2 सेक्टर की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रहती है और मूल रूप से बुलंदशहर के ऊंचागांव की रहने वाली है। वह पूर्व में नॉलेज पार्क में पढ़ाई करती थी। इसके चलते उसे पर कोई शक नहीं करता था। किसी न किसी काम के बहाने वह कॉलेज, विश्वविद्यालय और नौकरी के बहाने कंपनियों में प्रवेश कर जाती थी। फ्लिपकार्ट की पैकिंग देखकर कोई उनके सामान की चेकिंग भी नहीं करता था। इसलिए आराम से आरोपियों का अवैध धंधा फल फूल रहा था।

अक्सर देखने को मिलता है कि इस नशे के कारोबार में कम उम्र के युवा ज्यादातर शामिल दिखाई देते हैं और ऐसा क्यों हो रहा है, यह समझना बेहद जरूरी है।

वर्षा की तरह ही बहुत सारे स्टूडेंट इस नशे के तस्करी के धंधे में अब शामिल हो चुके हैं। कई तस्करों की हाल फिलहाल में शिक्षण संस्थानों के आसपास से गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस तस्करी के गिरोह में युवा और छात्र तस्करों के फंसने का सबसे बड़ा कारण सिगरेट, शराब और महंगे शौक हैं। कॉलेज की लाइफ में अपने दोस्तों यारों के साथ सिगरेट, शराब और महंगे शौक की लत लगने के बाद घर से आने वाले सीमित पैसे छात्रों को कम लगते हैं और अपने नशे और अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए वह इस धंधे को आसान जरिया समझते हैं।

पहले वह इस लत को पूरा करने के लिहाज से शुरू करते हैं लेकिन बड़ा मुनाफा देखने के बाद वह धीरे-धीरे इस गिरोह का हिस्सा भी बनते चले जाते हैं। नशे के तस्कर इस धंधे में कई सालों से लिप्त इसलिए हैं क्योंकि यह मुनाफे का सबसे बड़ा सौदा है। इसमें नॉर्थ ईस्ट की तरफ से मंगाए जाने वाले गांजे को 40 से 50 हजार प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर यह तस्कर डेढ़ से दो लाख रुपए की कीमत में बेचे कर सीधे दुगने का फायदा बनाते हैं।

उड़ीसा की तरफ से भी गांजा लाने वाले अक्सर कम कीमत में गांजा खरीद कर बड़ी मात्रा में गांजा लाते हैं और उसे एनसीआर में अलग-अलग जगह पर मोटी कीमत में डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं।

23 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में नारकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर व थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तो को 2 क्विंटल 48 किलोग्राम गांजा व एक अशोक लेलैेड कैन्टर के साथ गिरफ्तार किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment