उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हेड कांस्टेबल का शव रस्सी से पेड़ से लटका मिला और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
शेरकोट थाना पुलिस को पीड़ित की पत्नी प्रीति ने बुधवार देर रात करीब 2 बजे सूचना दी कि उनके पति ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटे। सूचना पर तत्काल पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कांस्टेबल की तलाश शुरू की। कांस्टेबल की फोन लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटकता शव बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्शल ने कहा, मृतक राहुल खोकर (37) शेरकोट थाने में मुख्य आरक्षी सिपाही के पद पर तैनात थे। बुधवार को ड्यूटी के बाद वह सरकारी निवास नहीं पहुंचे। उसके परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बाद में तलाश की गई। गुरुवार को उसका शव पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा हुआ मिला।
एएसपी ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का लग रहा है। परिवार वालों और थाना स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक वह काफी दिनों से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS