Advertisment

यूपी के कानपुर सड़क हादसे में चार की मौत

यूपी के कानपुर सड़क हादसे में चार की मौत

author-image
IANS
New Update
--20231123102705

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गुरुवार को गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि के गजनेर थाना स्थित पामा के पास कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें चार की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार भैथाना गांव के जय सिंह की 28 नवंबर को शादी होनी थी। वह अपनी औरैया के बिधूना बंथरा निवासी बहन प्रिया सेंगर को लाने के लिए कार से उसके घर गया था। कार से बहन, उनके बच्चों व अन्य को लेकर आ रहे थे। कार गजनेर के पास थी की चालक प्रदीप को झपकी आ गई। इससे कार पेड़ से जा टकराई। जिससे यह हादसा हो गया। चार लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हुए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment