Advertisment

उत्तरकाशी टनल हादसा : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटनास्थल का जायजा लिया

उत्तरकाशी टनल हादसा : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटनास्थल का जायजा लिया

author-image
IANS
New Update
--20231119163905

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का रविवार को आठवां दिन रहा। अभी भी 41 लोगों की जिंदगी टनल में कैद है। इसी बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रविवार सुबह उत्तरकाशी में रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने पहुंचे।

उन्होंने सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही पूरे मामले की समीक्षा किया। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे।

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और पीएमओ की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है। माना जा रहा है कि सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में अभी चार से पांच दिन और लग सकते हैं। अब, छह टीमों की मदद से अभियान शुरू कर दिया गया है।

वहीं, सिलक्यारा सुरंग हादसे को देखते हुए चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे में सेना की कंपनी तैनात करने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी सिलक्यारा सुरंग हादसे में राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाल रहे कर्नल दीपक पाटिल ने दी है।

सिलक्यारा सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी मार्ग तैयार कर लिया गया है। एक मशीन ऊपर पहुंच गई है। मजदूरों को बचाने के लिए सुरंग के ऊपर और दायीं ओर से ड्रिलिंग किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment