Advertisment

लाडली बहना के आगे अब लखपति बहना : शिवराज सिंह चौहान

लाडली बहना के आगे अब लखपति बहना : शिवराज सिंह चौहान

author-image
IANS
New Update
--20231116190304

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान है। इससे पहले गुरुवार को तमाम नेताओं और उम्मीदवारों ने मतदाताओं के घर-घर दस्तक दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लाडली बहनों के घर पहुंचे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को टीला जमालपुरा इलाके में पहुंचे और उन्होंने यहां लाडली बहनों से संवाद किया। उनके बीच भोजन भी ग्रहण किया।

चौहान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लाडली बहनों ने बुलाया था और भोजन कर रहे हैं।

चौहान ने एक सवाल के जवाब में आगे कहा कि वह विचार कर रहे हैं कि लाडली बहना को लखपति बहना बनाया जाए। इस अभियान को आगे चलाया जाएगा।

चौहान ने आगे कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जो थकान आई थी, वह बहनों के बीच जाकर मिट गई है। बहनों से मिलकर और बेटियों के पैर पूजकर ऊर्जा मिलती है। मेरा लक्ष्य रहेगा कि हर बहना की आमदनी प्रति माह 10 हजार और साल में एक लाख से ज्यादा हो। इसके लिए स्वयं-सहायता समूह बनेंगे, अलग-अलग प्रकार के काम शुरू किए जाएंगे ताकि बहनों को काम मिले और उनकी आय बढ़े।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment