दिवाली में हो रही आतिशबाजी के चलते एक कार में आग लग गई। ये हादसा गाजियाबाद में हुआ। हादसे के बाद कार सवार लोगों ने तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाई। आग गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के राज नगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी मॉल के सामने लगी।
मॉल में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाया गया। वीवीआइपी मॉल के बाहर स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। दिवाली को लेकर आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान कहीं से एक रॉकेट आकर कार के बोनट में घुस गया। जिससे कार में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। लेकिन, गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते उतर गए।
पुलिस भी मौके पर पहुंची। मॉल में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों से आग बुझाई गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी कार सवार सही सलामत हैं। मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS