Advertisment

कुमार विश्वास ने मारपीट मामले में डॉक्टर से घर जाकर की मुलाकात, श्रीराम की मूर्ति भेंटकर दी दिवाली की बधाई

कुमार विश्वास ने मारपीट मामले में डॉक्टर से घर जाकर की मुलाकात, श्रीराम की मूर्ति भेंटकर दी दिवाली की बधाई

author-image
IANS
New Update
--20231113175706

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गाजियाबाद में कार निकालने को लेकर कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टर के बीच हुई मारपीट ने तूल पकड़ लिया था। दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद कुमार विश्वास दिवाली के दिन रविवार को गाजियाबाद में डॉक्टर पल्लव बाजपेई के घर पहुंचे और दिवाली की शुभकामनाएं दी।

कुमार ने प्रभु श्रीराम की मूर्ति भी डॉक्टर को भेंट की है। डॉक्टर पल्लव बाजपेई विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास रविवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर आए थे। वे करीब एक घंटे तक घर पर रुके। हेल्दी माहौल में बातचीत हुई।

कुमार विश्वास ने पिछले दिनों हुई घटना पर खेद जताया।

दरअसल, 9 नवंबर को डॉक्टर पल्लव बाजपेई कार से आरोग्य हॉस्पिटल वैशाली से फ्लोरिस हॉस्पिटल प्रताप विहार जा रहे थे। हिंडन पुल पर कवि कुमार विश्वास का काफिला निकल रहा था। काफिले के बीच में डॉक्टर की कार आ गई। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। उन्हें कई जगह चोटें आईं।

डॉक्टर ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट, लूटपाट और धमकी देने की एफआईआर कराई। वहीं सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मी ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment