दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार को विजिलेंस विभाग द्वारा दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल का कार्यालय अपराधियों की शरणस्थली बन गया है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने केजरीवाल के करीबी विभव को विजिलेंस विभाग द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का कार्यालय हो या उनका सरकारी ऑफिस हो, सभी जगह अपराधियों की शरणस्थली बनी हुई है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि बीते सालों में आम आदमी पार्टी के तीन मंत्री जेल जा चुके हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त ऐसे-ऐसे मंत्री हैं जो जेल में बैठकर सरकार चला रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS