Advertisment

दानिश अली ने सोनकर की छवि को पहुंचाई ठेस, हिम्मत है तो डिबेट की कॉपी दिखाएं कांग्रेस, जेडीयू के सांसद : निशिकांत दुबे

दानिश अली ने सोनकर की छवि को पहुंचाई ठेस, हिम्मत है तो डिबेट की कॉपी दिखाएं कांग्रेस, जेडीयू के सांसद : निशिकांत दुबे

author-image
IANS
New Update
--20231103101805

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बसपा सांसद दानिश अली द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि दानिश अली ने अनुसूचित जाति के सांसद विनोद सोनकर की छवि को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने दावा किया कि एथिक्स कमेटी चेयरमैन सोनकर ने महुआ से सिर्फ हवाई जहाज की यात्राओं का और होटल में ठहरने का बिल मांगा था। दुबे ने तो यहां तक दावा किया कि यदि इसके अलावा एथिक्स कमेटी चेयरमैन ने महुआ मोइत्रा के किसी भी पुरुष मित्र या होटल में पुरुष मित्र के साथ रुकने का प्रश्न पूछा होगा, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को एक्स (पहले ट्विटर ) पर पोस्ट कर कहा, अनुसूचित जाति के सांसद विनोद सोनकर की छवि को बसपा सांसद दानिश अली ने ठेस पहुंचाई है। दर्शन हीरानंदानी ने अपने हलफ़नामे में महुआ (भ्रष्टाचारी सांसद) के देश-विदेश के हवाई जहाज़, होटल व गाड़ी के खर्च (पैसे) देने की बात कही है। एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष सोनकर ने महुआ से टिकट व होटल का बिल मांगा, यदि इसके अलावा उन्होंने महुआ के किसी भी पुरुष मित्र या होटल में पुरुष मित्र के साथ रुकने का प्रश्न पूछा होगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।

दुबे ने आगे कहा, जानकारी के लिए संसद की तरह ही संसदीय कमेटी में भी डिबेट शब्दशः लिखा जाता है। कांग्रेस और जेडीयू के सांसद में यदि हिम्मत है तो डिबेट की कॉपी दिखाएं। महिला के विक्टिम कार्ड के चक्कर में इतने ओछे नहीं बनिए दानिश।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment