नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की लाश बुधवार सुबह गाजियाबाद के लोनी इलाके में झाड़ियां के पीछे मिली। लोनी क्षेत्र के बंथला में जिस शख्स की लाश मिली है, उसका चेहरा पूरी तरह लहूलुहान था।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक युवक का शव बुधवार सुबह लहूलुहान पड़ा मिला। चेहरे पर चोटों के निशान हैं। मरने वाला शख्स नोएडा में बिसरख क्षेत्र का रहने वाला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया, अनिल नामक शख्स गाजियाबाद में मोहननगर क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार को वो ड्यूटी के बाद अपने घर चला गया। बुधवार सुबह उसकी लाश लोनी थाना क्षेत्र के बंथला इलाके में झाड़ियों में पड़ी मिली। पूरा मुंह खून से लाल था। ऐसा लग रहा था, जैसे किसी भारी वस्तु से चेहरे पर प्रहार किए गए हों।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS