फोन टैपिंग मसले को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पेगासस के बाद अब एप्पल के अलर्ट पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर सवाल खड़ा किया तो भाजपा ने उन्हें याद दिलाया कि मनमोहन सिंह सरकार में जब वह गृह मंत्री हुआ करते थे तो उस समय तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की जासूसी हुई थी, उनके कार्यालय को बग किया गया था।
पी. चिदंबरम के एक्स पर लिखे पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने पोस्ट कर कहा, जब पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के कार्यालय को बग किया गया था, तब आप गृह मंत्री थे। क्या इससे खतरे की घंटी बजती है, मिस्टर चिदम्बरम?
मालवीय ने अपने एक और पोस्ट में विपक्षी नेताओं को मिले हैकिंग के मैसेज के पीछे जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडड संस्था को जिम्मेदार बताते हुए इसके पीछे एक बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई।
मालवीय ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर जॉर्ज सोरोस के साथ सांठ-गांठ के अपने आरोप को भी दोहराया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS