मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बदलते दतिया की कहानी सुनाते हुए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी तक को नचवाने की बात कह दी। उनके इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है। इसे महिलाओं का अपमान करार दे रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे दतिया की विकास गाथा का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।
इस वीडियो को टैग करते हुए एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने लिखा है कि यह मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं। भाजपा सांसद ड्रीम गर्ल हेमा को नचवाने की बात कह रहे हैं। महिलाओं का अपमान ही भाजपा की पहचान है।
इसी पर दिग्विजय सिंह ने भी लिखा है सरकारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें, जो अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS