उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत सड़क हादसे के बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि वो शादी समारोह से वापस आ रहे थे और गाड़ी चालक गलत साइड से आ रहा था। जिससे ये सड़क हादसा हुआ है। उन्हें छाती और कमर में ज्यादा दर्द है। साथ ही हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
हरीश रावत ने बताया कि जब ये हादसा हुआ, उस समय गाड़ी में 5 लोग मौजूद थे। चालक समेत कई लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि यूपी और हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में स्कॉट सुविधा नहीं मिलती है। ये फैसला हमने अपनी सरकार में लिया था, इसलिए मैं इस सरकार को दोष नहीं दूंगा। पूर्व सीएम ने पुलिस, स्थानीय लोगों और डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि भगवान की बड़ी कृपा है जो कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS