Advertisment

शिवराज ने प्रदेश को केवल भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी दी : कमलनाथ

शिवराज ने प्रदेश को केवल भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी दी : कमलनाथ

author-image
IANS
New Update
--20231022165105

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि शिवराज ने प्रदेश को सिर्फ भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी ही दी है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कमलनाथ की पहली जनसभा सिवनी में हुई। यहां उन्होंने कहा,मध्यप्रदेश की जनता 18 साल के कुशासन से त्रस्त है। शिवराज ने जनता को झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं दिया।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बना दिया है। मैं जब नौजवानों की ओर देखता हूं तो मुझे नौजवानों की बहुत चिंता होती है। हम चाहते हैं कि हमारे कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए नौजवानों की आर्थिक मजबूती हो। सभी के बच्चे अच्छे स्कूल में जाएं और यह हमारी चुनौती भी है। चुनाव तो आते-जाते रहते हैं। संसद से लेकर ग्राम पंचायत तक के चुनाव आते हैं और सभी चुनाव का अपना महत्व होता है। प्रदेश में 17 नंबर को जो चुनाव है वह केवल एक उम्मीदवार या केवल एक पार्टी का चुनाव नहीं है, वह पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

उन्होंने नौजवानों से कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या विश्व में कोई ऐसा देश है जहां पर इतनी जातियां हों, इतनी भाषाएं हो, इतने देवी देवता हो, या कोई ऐसा देश पूरे विश्व में है जहां पर इतने त्यौहार हों? हमारा भारत एक झंडे के नीचे खड़ा हुआ है, आपके गांव, आपके मोहल्ले, आपके शहर में सभी धर्म के सभी जातियों के लोग प्यार से रहते हैं और यह संभव हो पाया है हमारी संस्कृति की वजह से, भारत की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है।

उन्होंने कहा कि आज किस तरह से धर्म और जाति के बीच आपस में झगड़ा कराने का काम किया जा रहा है। बाबा साहब अंबेडकर ने हमें एक जीता जागता संविधान दिया, आप भारत के रक्षक हैं और भारत के संविधान के भी रक्षक हैं, भारत की संस्कृति के भी रक्षक हैं और यह बात आपको विशेष रूप से समझना है।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह राज में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था है, जहां पर आपके पास अगर 50 एकड़ जमीन भी है तो आप पैसे देकर गरीबी रेखा के नीचे अपना नाम लिखा सकते हैं। पैसे दो काम लो की पूरी एक व्यवस्था खड़ी कर रखी है। इन 18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार और कमीशन की सरकार चलाई है।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भी यहां आएंगे, वे अभी तक 22000 घोषणाएं कर चुके हैं, अब तो उनकी घोषणा की मशीन और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है। शिवराज सिंह चौहान झूठ में इतने माहिर हैं कि जहां नदी भी न हो, वहां पर भी पुल की घोषणा करके चले आते हैं और यही शिवराज सिंह चौहान का 18 साल का रिकॉर्ड है। शिवराज सिंह चौहान ने केवल भ्रष्टाचार दिया, महंगाई दी, बेरोजगारी दी और हमारी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरा चौपट करके रख दिया।

कमलनाथ ने अपनी 2018 की सरकार को याद करते हुए कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार बनी थी। जिसमें हमने प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया और सिवनी में 62,000 किसानों का कर्ज माफ किया।

आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment