मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है, इसमें महिलाओं, किसान और नौजवानों पर खास फोकस किया गया है। इस वचन पत्र में कांग्रेस ने 1290 वचन दिए है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस के वचन पत्र विमोचन कार्यक्रम में कहा कि मध्य प्रदेश की जनता गवाह है कि वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। सत्ता में आने पर सरकार का और शासन तंत्र का सरलीकरण करना है। वचन पत्र को पूरा करने के लिए हमने मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया है। इस चुनाव का नारा है ‘‘कांग्रेस आएगी-खुशहाली लाएगी।’’
किसानों की बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है इसलिए किसानों के लिए सरकार की अलग से प्राथमिकता होगी। हमने किसानों और उनकी खेती लिए क्रांतिकारी निर्णय लिया है। किसानों का धान 2500 रुपये क्विंटल खरीदने का वचन दिया है। गेहूं 2600 रूपये क्विंटल के हिसाब से खरीदने का काम भी करेंगे, और इसको बढ़ाकर हम 3000 हजार तक ले जाने का काम करेंगे।
कमलनाथ ने नंदिनी गौ-धन योजना की घोषणा करते हुए कहा कि दो रूपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगे। सरकार में युवाओं की दो लाख पदों के लिए भर्ती की जाएगी। वहीं, एक लाख अलग से पद बनाकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। हम युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे, दुर्घटना, स्वास्थ्य बीमा के लिए हम लोग 25 लाख रुपए तक का बीमा कराएंगे। बेटियों की शादी के लिए अब एक लाख 1000 हजार की सहायता करेंगे। वृद्धा पेंशन योजना के जरिए 1200 रूपये देने का काम करेंगे। ‘मेरी बेटी योजना’ में जन्म से लेकर विवाह तक दो लाख तक देने का काम करेंगे। प्रदेश को आईटी हब बनाने के लिए काम करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि आज मेट्रो का श्रेय कोई भी ले, लेकिन मुझे श्रेय से ज्यादा प्रदेश की शान की चिंता है। हम खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ-पद पाओ, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, योजना की शुरूआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए आईपीएल टीम बनाने का काम करेंगे, आईपीएल का आयोजन भी करेंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी के लिए न्याय करेंगे। जल का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, खाद्य का अधिकार, आवास का अधिकार, न्यूनतम रोजगार का अधिकार और सामाजिक न्याय का अधिकार देने का भी काम करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि पूर्व में जो गरंटियां दी जा चुकी है, उन पर अमल होगा। कांग्रेस ने पूर्व में वादा किया था कि महिलाओं को 15 सौ रुपये माह, पढो और बढ़ाओ योजना में पांच से 15 सौ रुपये तक, गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में, कर्मचारियों के लिए ओपीएस, किसान कर्ज माफी होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ और शिवराज में यही अंतर है कि शिवराज सपने दिखाते हैं, हवा में बातें करते हैं, लेकिन कमलनाथ जमीन पर जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं और अपना वचन निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि संविधान में दिए हुए सभी अधिकारों का ध्यान रखा जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और सभी धर्म के सामाजिक न्याय का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आउटसोर्सिंग नौकरियों में भी आरक्षण का ध्यान रखा जायेगा।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेशाध्य़ा विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के वचन पत्र पर कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र नहीं बल्कि झूठ, कपट, छल और धोखे का पत्र जारी किया है। जब करप्शन नाथ और मिस्टर बंटाधार के बीच कपड़ा फाड़ द्वंद और घमासान मचा हुआ है, कांग्रेस का वचन पत्र एक रस्म अदायगी बनकर रह गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS