बिहार में चाचा- भतीजा यानी लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोजपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बीच हाजीपुर सीट को लेकर शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनडीए के दोनों घटक दल सीटों को लेकर आमने - सामने हैं।
पिछले दिनों चिराग पासवान ने हाजीपुर से अपनी मां रीना पासवान को हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने धमकी देते हुए कहा कि वे अगर हाजीपुर से चुनाव में प्रत्याशी उतार सकते हैं, तो हम भी जमुई से प्रत्याशी उतार सकते हैं। पारस जहां हाजीपुर से सांसद हैं, वहीं चिराग जमुई से सांसद हैं।
एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने हाजीपुर पहुंचे पारस ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चिराग बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ लें, क्या दिक्कत है। पत्रकारों ने जब चिराग के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर हाजीपुर में चिराग पासवान अपनी मां को लड़ा सकते हैं तो हम भी जमुई में किसी को उतार सकते हैं। एनडीए गठबंधन के हम स्थाई सदस्य हैं और विश्वासी सहयोगी हैं। कोई आदमी अभी आकर हुलूक- हुलूक करता है। कल वह आदमी एनडीए में रहेगा नहीं, इसकी गारंटी है क्या।
उल्लेखनीय है कि लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा दो धड़ों में बांट गई। एक गुट का नेतृत्व पारस कर रहे तो दूसरे धड़े का नेतृत्व चिराग के हाथ में है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS