नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में सुसाइड का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला ने दसवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका के पुत्र ने थाने को सूचना दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को करीब 4:30 बजे विनिता महेंद्रू (63), पत्नी अशोक कुमार महेंद्रू, निवासी टावर 1, 1003 एनआरआई रेजिडेंसी, सेक्टर 45, नोएडा, ने अपने फ्लैट के 10वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतका के पुत्र सौरभ ने थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि क्या वजह रही कि महिला ने दसवीं फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी।
नोएडा की हाईराइज सोसाइटी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS