Advertisment

राहुल गांधी ने पूछी कमलनाथ की उम्र

राहुल गांधी ने पूछी कमलनाथ की उम्र

author-image
IANS
New Update
--20231010185105

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को नए अंदाज में नजर आए। उन्होंने मंच से ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उम्र पूछ डाली।

राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने जातीय जनगणना की पुरजोर वकालत की। उन्होंने जातीय जनगणना को देश का एक्सरे करार दिया और इसके लिए कमलनाथ से जुड़ी एक घटना का भी जिक्र कर दिया।

राहुल गांधी ने कमलनाथ से मंच पर ही पूछा कि आपकी उम्र क्या है, उन्होंने यह एक नहीं दो-दो बार दोहराया। जब कमलनाथ ने बताया कि उनकी उम्र 72 साल है तो राहुल गांधी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया।

राहुल गांधी ने बताया कि पिछले दिनों कमलनाथ भीड़ में पहुंच गए थे और उनके पैर में कुछ चोट आई थी, उन्होंने कमलनाथ को सुझाव दिया कि वह एक्सरे करा लें, मगर कमलनाथ ने ऐसा नहीं करने की बात कही क्योंकि उनके पैर की हडडी टूटी नहीं थी।

राहुल गांधी ने कहा कि एक्सरे से चोट का पता चलता है इसलिए वे ओबीसी, जनजाति, दलित वर्ग की चोट को जानने के लिए जातीय जनगणना कराने के पक्ष में हैं। मध्य प्रदेश में सरकार बनेगी तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराई जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment