Advertisment

मप्र के जनपद सदस्यों ने कमलनाथ को सुनाया अपना दर्द

मप्र के जनपद सदस्यों ने कमलनाथ को सुनाया अपना दर्द

author-image
IANS
New Update
--20231010101205

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के जनपद पंचायत प्रतिनिधि पंचायतों के अधिकार नौकरशाहों को सौंपे जाने से दुखी हैंं। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर अपना दर्द सुनाया। कमलनाथ ने जनपद पंचायत प्रतिनिधियों से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्हें अधिकार संपन्न बनाया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जनपद पंचायत के सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और वर्तमान सरकार के रवैए की निंदा करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

पंचायतों और कांग्रेस के बीच की कड़ी बने पूर्व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, भाजपा की सरकार में महात्मा गॉंधी के पंचायती राज का दमन हुआ है ।प्रांतीय जनपद एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ से मुलाकात में बताया कि जनपद सदस्यों से उनके अधिकार छीन लिए गए हैं। गांव का विकास ग्रामीण करेंं, यही महात्मा गांधी और कांग्रेस का विचार है।

जनपद पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि, भाजपा ने संविधान का मखौल उडाकर ग्रामीणजनों के अधिकार छीनकर अफसरों के हाथ में दे दिए। भाजपा की यह घिनौनी और जनविरोधी हरकत कानून के विरुद्ध है। कमलनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार में ग्राम स्वराज को फिर से लागू किया जाएगा और जनपद सदस्यों को अधिकार संपन्न बनाया जाएगा। जाफर ने कहा, कमलनाथ सरकार में मध्यप्रदेश के गांव अफसरों की गुलामी से मुक्त होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment