मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं। कांग्रेस भाजपा सरकार की 18 साल की विफलताएं गिनाने में लगी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने तो शिवराज को घोटालों का सरताज करार दे दिया है।
रागिनी नायक ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, इंसान से लेकर भगवान तक, आम आदमी से लेकर परमात्मा तक और जनता से लेकर जर्नादन तक, सबको पाखंड और भ्रष्टाचार, ठगी और चोरी का निशाना बनाने में अगर कोई राज्य नंबर वन पर है तो वह मध्यप्रदेश है। अभी महाकाल लोक में हुए महाघोटाले की टीस भी नहीं कम हो पाई है।
रागिनी का आरोप है कि आज एक नए घोटाले की खबर सुर्खियां बटोर रही है। सतना के वेंकटेश लोक में टाइल्स आठ करोड़ रुपये में लगाई गईं। सतना की स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इस मंदिर के जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ। हाल ही में 5 अक्टूबर को लोकार्पण हुआ और दो दिन में टाइल्स उखड़ गए। जनता की जेब तो काट ही रही है, भगवान के दरबार को भी नहीं बक्शा इस भ्रष्टाचारी कमीशनखोर सरकार ने।
उन्होंने आगे कहा, अभी कुछ समय पहले ही ओरछा के राम-राजा मंदिर में धर्म की आड़ में किस प्रकार भ्रष्टाचार किया जा रहा है, इसका खुलासा करते हुए मंदिर के पुजारी का वीडियो बहुत वायरल हुआ।
कांग्रेस नेत्री ने कहा, भाजपाइयों की कुमति का ऐसा निवारण होने वाला है कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी। शिवराज सरकार द्वारा भगवान के खिलाफ मोर्चा खोलने के उदाहरणों की कोई कमी नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS