केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग को भाजपा नेता एवं सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने सिरे से खारिज कर दिया। सोम ने कहा कि ऐसा होने पर यह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।
भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने की पैरवी की है, यह भविष्य को देखते हुए सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली राज्य में शामिल करना चाहिए।
संगीत सोम ने बताया कि विशेष वर्ग की बढ़ती आबादी के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य में हिंदू समाज अल्पसंख्यक दर्जे के हो जाएंगे। मेरठ वेस्ट यूपी की राजधानी होनी चाहिए। मगर, ऐसे क्षेत्र का विकास नहीं होगा। लेकिन, राजनीति दशा जरूर बदल जाएगी। बेहतर होगा कि वेस्ट यूपी को दिल्ली प्रदेश में जोड़ने की पहल होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने मेरठ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद सम्मेलन में कहा था कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाना चाहिए और मेरठ को इस नए राज्य की राजधानी बनाया जाना चाहिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS