झारखंड के साहिबगंज शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक घर में चाकू लेकर घुस आए एक युवक और उसके साथियों ने एक किशोरी का कत्ल कर दिया। उन्होंने किशोरी के दो भाइयों पर भी चाकू से हमला किया। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
वारदात महादेवगंज ठाकुरबाड़ी बीच टोला की है। वारदात के पीछे की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है।
हमलावर युवकों की पहचान हो गई है। इनमें से एक पड़ोस का ही रहने वाला है।
कुछ लोग इसे एकतरफा प्यार तो कुछ लोग आपसी रंजिश का मामला बता रहे हैं।
हमले में मृत किशोरी का नाम इंदु कुमारी उर्फ बुधिया है। उसकी उम्र 17-18 साल बताई जा रही है। उसके दो भाई ललन यादव और बबन यादव बुरी तरह घायल हुए हैं।
बताया गया कि हमलावर देर रात 12 से 1 बजे के बीच घर में घुसे और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे। शोरगुल सुनकर पहुंचे लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी घटनास्थल से फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रहीं है। साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS