Advertisment

अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, बंगाल के हालात की दी जानकारी

अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, बंगाल के हालात की दी जानकारी

author-image
IANS
New Update
--20231003115705

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिम बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्य विधान सभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह को राज्य के राजनीतिक हालात, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और केंद्रीय योजनाओं में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया।

सुवेंदु अधिकारी भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों का खुलासा भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल सरकार के मनरेगा और आवास योजना की निधि के बकाये की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को ड्रामा, सर्कस और भ्रष्टाचार के मामलों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment