भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, विनोद तावड़े, कैलाश विजयवर्गीय, बी. संजय कुमार, तरुण चुग और राधा मोहन दास अग्रवाल मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि आज की इस बैठक में विधानसभा चुनाव की अब तक की तैयारियों की समीक्षा की जानी है। इस साल के अंत तक जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें से भाजपा के लिए महत्वपूर्ण चार राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना - की चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा।
इन राज्यों में निकाली गई विभिन्न चुनावी यात्राओं की समीक्षा की जाएगी और साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
नड्डा पार्टी महासचिवों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वयं अपने सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं के चुनावी राज्यों के दौरे पर भी विचार मंथन करेंगे और अब तक जिन दौरों के कार्यक्रम तय हो चुके हैं, उनकी तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS