यूपी के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना इलाके में 19 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। घटना दो दिन पहले उस वक्त की है, जब पीड़िता घर से स्कूल जा रही थी।
शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि वह सोमवार को सुबह घर से स्कूल जा रही थी। उसी दौरान नाथडोई गांव के दीपक आया और एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS