राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता स्वर्गीय अशोक सिंघल की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राम मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को योगदान करते हुए उन्हें नमन किया है।
शाह ने अशोक सिंघल को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, आदरणीय अशोक सिंघल ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी रह कर जनजागरण के लिए अद्वितीय कार्य किया। सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले सिंघल राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहे। राष्ट्र की एकता में उनका संघर्ष और धर्म के लिए त्याग हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अशोक सिंघल को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, श्रद्धेय अशोक सिंहल का सादगी पूर्ण जीवन व हमारी सनातन संस्कृति के लिए समर्पण का भाव अनुकरणीय है। श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तंभ के रुप में उन्होंने देशवासियों की आस्था व अस्मिता के संरक्षण हेतु अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS