ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-वन थाना क्षेत्र में स्थित ओप्पो मोबाइल कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिए। हंगामा बढ़ने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और लोगों को शांत कराया। ईकोटेक-1 थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि यथार्थ अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि गाजीपुर का रहने वाला विजय बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जब पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि मृतक विजय ओप्पो मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन था। रात के समय वह अपनी ड्यूटी पर कंपनी में आया था। सुबह में वह अचेत अवस्था में पाया गया। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में उसे यथार्थ अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS