Advertisment

मध्य प्रदेश में खिलाड़ियों से लेकर कर्मचारियों और आमजन को मिले तोहफे

मध्य प्रदेश में खिलाड़ियों से लेकर कर्मचारियों और आमजन को मिले तोहफे

author-image
IANS
New Update
--20230926201506

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में खिलाड़ियों से लेकर कर्मचारियों के साथ आमजनों के हित में कई फैसले लिए गए।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की बैठक मेें लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग की संबल खिलाड़ी योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत राज्य स्तर के खिलाड़ियों को 25,000 और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

प्रदेश में पटवारियों को प्रति माह 3,000 रुपये एग्री स्टेट सर्वे भत्ता मिलेगा। कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने प्रदेश में कार्यरत ग्राम कोटवारों के मासिक मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा भूमिहीन कोटवारों को प्रतिमाह 8,000 रुपये दिए जाएंगे।

कैबिनेट ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के लंबित पांचवें वेतनमान को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का मासिक मानदेय 37 हजार 500 से बढ़कर 50 हजार रुपये कर दिया है। इसके अलावा उन्हें आकस्मिक अवकाश, ऐच्छिक अवकाश और नियमानुसार स्थानांतरण का भी लाभ मिलेगा।

ग्वालियर जिले में पिछोर नई तहसील बनेगी। मुरैना जिले में पोरसा को नया सब डिवीजन बनाने को मंजूरी दी गई है। रीवा संभाग के मऊगंज जिले में नई तहसील देवतालाब बनाने को मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा ऋण योजना के तहत लोन की पात्रता को 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए करने को मंजूरी दे दी है।

एजुकेशन लोन पर लगने वाले ब्याज की पांच प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इसके अलावा 65 वर्ष आयु से अधिक के पत्रकार और उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम की राशि का भुगतान अब सरकार करेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment