भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और दुष्यंत गौतम के अलावा पार्टी के कई अन्य पदाधिकारियों और नेताओं ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इससे पहले जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को प्रेरणास्रोत बताते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, एकात्म मानववाद के प्रणेता, भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा-पुंज श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। आपका तपस्वी जीवन व अंत्योदय का संकल्प सदैव भारतीय समाज के समावेशी उत्कर्ष हेतु हमारी प्रेरणा बना रहेगा।
आपको बता दें कि, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को 6:30 बजे के लगभग नई दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS