त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब देब ने कांग्रेस के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के एक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कांग्रेस आलाकमान और अन्य विपक्षी दलों पर सीधा निशाना साधा है।
बिप्लब देब ने एक्स पर हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की भारत के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। ये है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान।
बिप्लब ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से सवाल पूछते हुए आगे कहा, विपक्ष के किसी नेता ने इसकी निंदा की? कांग्रेस ने इनसे माफी मांगने को कहा?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने भी हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के विवादित बोल वाले वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि यहां हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष खुलेआम पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं। देखते हैं कितने धर्मनिरपेक्ष-उदारवादी इससे नाराज होते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS