सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीश ढेर हो गया। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था जिसमें थाना कैंट, अयोध्या जीआरपी पर एक अभियोग धारा पंजीकृत हुआ था। यूपी एसटीएफ ने तकनीकी व इनपुट्स के आधार पर एक संदिग्ध का फोटो पीड़िता को दिखाया जिसे पीड़िता ने पहचान लिया।
संदिग्ध की पहचान अनीश खान के रूप में हुई। सूचना के आधार पर एसटीएफ व जिला पुलिस ने थाना इनायत नगर क्षेत्र में अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया। इसी दौरान अनीश खान व दो अन्य अभियुक्त आज़ाद और बिशम्बर दयाल दुबे ने पुलिस फायर कर दिया। सेल्फ डिफेंस में पुलिस पार्टी ने भी फायर किया जिसमें अभियुक्त आज़ाद व बिशम्बर दयाल घायल हो गए व अनीश खान भागने में सफल रहा।
तुरंत अभियुक्त अनीश खान की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र को घेर कर सर्च किया गया। अनीश खान को थाना पूरा कलंदर क्षेत्र में ढूंढ कर पुलिस ने आत्मासमर्पण करने के लिए कहा लेकिन अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें अनीश खान घायल हो गाया। तत्काल उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अयोध्या भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
गिरफ्तार अन्य दो अभियुक्त ने अनीश खान के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
ज्ञात हो कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है।
मुठभेड़ में मारा गया अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने लगा था। महिला ने बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला को घायल कर दिया। अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई थी तो तीनों बदमाश फरार हो गए। इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था।
--आईएएएनएस
विकेटी/एसकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS