Advertisment

विपक्षी दलों से डरे बिना सभी पत्रकार ईमानदारी से करें अपना काम, निकृष्ट सोच का करें बहिष्कार : भाजपा

विपक्षी दलों से डरे बिना सभी पत्रकार ईमानदारी से करें अपना काम, निकृष्ट सोच का करें बहिष्कार : भाजपा

author-image
IANS
New Update
--20230914210006

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा ने मीडिया संस्थानों और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विपक्षी दलों द्वारा किए गए बहिष्कार की विकृत सोच का विरोध और निकृष्ट सोच का बहिष्कार करें।

भाजपा ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी कर कहा है कि सभी पत्रकार साथी घमंडिया गठबंधन के दलों की ऐसी तानाशाही मानसिकता के आगे बिलकुल न डरते हुए बिना डर और पक्षपात के उच्च भारतीय मूल्यों का पालन करते हुए ऐसी निकृष्ट सोच का बहिष्कार करें।

विपक्षी दलों के आईएनडीआईए गठबंधन द्वारा देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के फैसले पर भाजपा की तरफ से आधिकारिक बयान जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा, घमंडिया गठबंधन में शामिल आई.एन.डी.आई. एलायंस के दलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार और उन्हें धमकाने का लिया गया निर्णय घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है।

घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने ऐसा निर्णय लेकर अपनी दमनकारी, तानाशाही और नकारात्मक सोच को ही प्रदर्शित किया है। भारतीय जनता पार्टी आई.एन.डी.आई. एलायंस के इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम की घनघोर निंदा करती है।

बयान में आगे कहा गया है, भाजपा ऐसी विकृत सोच का घोर विरोध करती है जो विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोके। घमंडिया गठबंधन में शामिल दलों द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार का धृष्टता से एलान उनकी इमरजेंसी वाली सोच को ही दर्शाता है।

हम सब जानते हैं कि अतीत में भी इसी तरह से आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटा गया था। आज भी घमंडिया गठबंधन के दल उसी अराजकवादी और इमरजेंसी वाली सोच के तहत काम कर रही है।

इसे भाजपा ने जनता की आवाज को कुचलने का प्रयास बताते हुए आगे कहा, आई.एन.डी.आई. एलायंस द्वारा मीडिया को खुलेआम धमकी देना देश की जनता की आवाज को कुचलने की कोशिश जैसा है। इससे ये भी प्रतीत होता है कि घमंडिया दलों में सच का सामना करने की हिम्मत नहीं है।

साथ ही यह भी प्रतीत होता है कि घमंडिया गठबंधन किसी बाहरी दवाब में मीडिया की स्वतंत्रता को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। देश में लोकतंत्र है, किसी को भी प्रेस की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। घमंडिया गठबंधन हताश और निराश है।

भाजपा ने सभी पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से निडर और निष्पक्ष होकर ईमानदारी से काम करने का आग्रह करते हुए आगे कहा, भाजपा मीडिया संस्थानों और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित सभी पत्रकारों से आग्रह करती है कि आप ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ऐसी विकृत सोच का विरोध करें।

सभी पत्रकार साथी घमंडिया गठबंधन के दलों की ऐसी तानाशाही मानसिकता के आगे बिलकुल न डरते हुए बिना डर और पक्षपात के उच्च भारतीय मूल्यों का पालन करते हुए ऐसी निकृष्ट सोच का बहिष्कार करें।

आपको बता दें कि, विपक्षी दलों के आईएनडीआईए गठबंधन ने मीडिया को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए देश के विभिन्न टीवी चैनल्स के 14 एंकर्स के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

गठबंधन ने इन एंकर्स की लिस्ट जारी कर यह सार्वजानिक घोषणा की है कि आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल कोई भी राजनीतिक दल इन एंकर्स के कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधियों अर्थात प्रवक्ताओं या नेताओं को नहीं भेजेगा।

विपक्षी गठबंधन द्वारा जारी लिस्ट में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमिश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सांवत, नाविका कुमार, प्राची पराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरुर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा जैसे बड़े एंकर्स के नाम हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment