Advertisment

रांची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी की मौत पर बवाल, सड़क पर उतरे परिजन और गांव के लोग

रांची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी की मौत पर बवाल, सड़क पर उतरे परिजन और गांव के लोग

author-image
IANS
New Update
--20230914191206

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद रहमतुल्लाह अंसारी नामक कैदी की मौत पर विवाद खड़ा हो गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि उसने खुद धारदार टीन के पत्तर से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली, जबकि रहमतुल्लाह के परिजन एवं लोग उसकी जेल में हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

रहमतुल्लाह रांची के कांके थाना क्षेत्र के हुसिर गांव का रहने वाला था। उसे मंगलवार की शाम को रिम्स में गंभीर रूप से जख्मी हालत में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई।

गुरुवार को उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने जेल में उसकी साजिश पूर्वक हत्या का आरोप लगाते हुए कांके चौक पर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इसके पहले बुधवार को भी उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों ने रिम्स में जमकर बवाल किया था।

जेल प्रशासन के मुताबिक मंगलवार की दोपहर रहमतुल्लाह ने टीन के पत्तर से गला काट लिया था। परिजनों का कहना है कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। बुधवार को उसकी मौत के करीब 12 घंटे बाद इस बारे में बताया गया। अगर उन्हें पहले जानकारी दी जाती तो सही देखभाल और इलाज से जान बचाई जा सकती थी।

बता दें कि कांके पुलिस ने कार चुराने के आरोप में दो अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। शव के साथ सड़क जाम करने वाले लोगों ने उसकी जेल परिसर में हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए जेल प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment