प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने वाले है। वे यहां के सागर जिले के बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने वाले है। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे होना है।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सवा 11 बजे आयोजन स्थल पर पहुॅचेगे और उसके बाद बीना के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट सहित अन्य परियोजनाओं की आधार शिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा और वे सवा 12 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे।
यह परियोजना में 50 हजार करोड़ के निवेश के साथ ही एक लाख करोड़़ रूपये के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर होंगे, जिससे दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख और शेष दो लाख को मिलाकर 4 लाख 15 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS