Advertisment

बिहार में अब स्लोगन वार , भाजपा ने कहा, असली बेवफा तो नीतीश कुमार

बिहार में अब स्लोगन वार , भाजपा ने कहा, असली बेवफा तो नीतीश कुमार

author-image
IANS
New Update
--20230913185105

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार कोई नई बात नही है, लेकिन इस बार राजद और भाजपा के बीच दीवार लेखन के जरिए स्लोगन वार शुरू हुआ है, जिसे लोग भी पढ़कर खूब आनंद ले रहे हैं।

दरअसल, पटना की सड़कों पर कई स्थानों पर दीवार लेखन के जरिए राजद और भाजपा ने स्लोगन के जरिए एक-दूसरे के गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है।

भाजपा ने जहां नीतीश कुमार को असली बेवफा बताया है तो राजद ने मंहगाई के जरिए अबकी बार मोदी सरकार के बदलने की बात की है। सबसे गौर करने वाली बात है, जहां-जहां राजद ने दीवार लेखन किया है, वहीं पास में भाजपा ने भी स्लोगन के जरिए पलटवार किया है।

राजद ने एक स्लोगन के जरिए कहा है, सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार, बेवफा है मोदी सरकार वहीं, भाजपा ने दीवार पर लिखा, दिया ना शिक्षा, ना रोजगार, पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार।

वैसे, इन स्लोगनों को आते-जाते लोग भी बड़े गौर से पढ़कर मजा ले रहे हैं। राजद ने एक स्लोगन लिखा, मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म। तो, भाजपा ने स्लोगन लिखा, कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है।

राजनीतिक दल दीवार लेखन को सही बता रहे हैं। भाजपा के नेता कुंतल कृष्ण कहते हैं कि स्लोगन में कुछ भी गलत नहीं है। इसके जरिए नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है।

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि भाजपा अब राजद के नकल पर उतर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कहे पर खुद फंसती रही है।

जदयू सरकारी दीवार पर स्लोगन लिखने को सही नहीं मानती है। जदयू के नेता कहते हैं कि भाजपा तो नियम ही तोड़ती है। जो भी ऐसा किया होगा कारवाई होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment