उत्तराखंड में थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरौली के निकट सिरवाल गढ़ में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है।
महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है।
मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। प्राथमिक दृष्टता मामला हत्या का लग रहा है।
पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल, शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
पुलिस मामले में आसपास पूछताछ कर रही है।
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है और घटनास्थल के आसपास मृतका की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS