नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा, हाईराइज सोसायटी में लोग अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि यहां सिक्योरिटी के तमाम इंतजाम होते हैं। लेकिन, वर्तमान समय में हाईराइज सोसायटी में रहने वाले लोग आवारा कुत्तों के खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं।
आवारा कुत्तों के काटने की होने वाली तमाम घटनाओं के सीसीटीवी, वीडियो लगातार ऐसी ही हाईराइज सोसायटी से सामने आते रहते हैं।
ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेपी अमन सोसायटी का है। जहां एक रिटायर्ड आईएएस को सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते समय आवारा कुत्ते ने काट लिया।
बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में पड़ने वाली जेपी अमन सोसायटी में 74 साल के रिटायर्ड आईएएस सुबोध मेहता अपने मित्र के साथ गुरुवार सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
इसी बीच जैसे ही वह सोसायटी की बिल्डिंग से बाहर निकले आवारा कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया और एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत जाकर ट्रीटमेंट शुरू करवाया।
लोगों का कहना है कि इस सोसायटी में करीब 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। डॉग लवर्स हर बिल्डिंग के नीचे कुत्तों को खाना खिलाते हैं। कुछ कहने पर लड़ने-झगड़ने लगते हैं। आवारा कुत्ते कई बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना चुके हैं।
लोगों का कहना है कि कई बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लेकिन, किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया है। अब ऐसी सोसायटी में डर लगने लगा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS